सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कोरोना पीड़ितों के लिए सांसद निधि से दिए एक करोड़ रुपए

भोपाल सासंद साधवी प्रज्ञा ठाकुर ने सांसद निधि से कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए एक करोड़ रुपए दिए हैं। वहीं, उधर, पूर्व सांसद आलोक संजर ने बेटे अर्पित के जन्मदिन के पर अपनी एक माह की पेंशन 25 हजार रुपए सीएम राहत कोष में जमा कराई। इधर, मप्र प्रांतीय राजपत्रित वेटनरी डॉक्टर एसोसिएशन ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दो लाख रुपए जमा कराए हैं।


एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. उमेशचंद्र शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय को चेक सौंप दिया है। इसके अलावा इंडियन वेटनरी एसोसिएशन मप्र की अध्यक्ष डॉ. बबीता त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि सभी वेटनरी डॉक्टर अपने वेतन से एक हजार रुपए देने के इच्छुक हैं। कृपया इसके औपचारिक आदेश जारी करें।